मनोरंजन

सोनम कपूर ने स्टार प्लस के शो ‘माना के हम यार नहीं’ की राइटर बी.आर. विजयलक्ष्मी की तारीफ की

मुंबई, 16 अक्टूेबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सोनम कपूर ने स्टार प्लस के शो ‘माना के हम यार नहीं’ की राइटर और एशिया की पहली विमेन सिनेमेटोग्राफर बी.आर. विजयलक्ष्मी की तारीफ की है। स्टार प्लस हमेशा से दर्शकों को जोड़नेवाले और दिल को छू लेनेवाले शो लेकर आया है। बड़े मुद्दों को कहानी के ज़रिए दिखाने से लेकर ऐसी कहानियाँ बताने तक, जो सच में असर छोड़ती हैं, चैनल ने हर बार कुछ खास कर दिखाया है।

ख़ासतौर पर जब बात महिलाओं को उजागर करने की आती है, तब स्टार प्लस ने इसमें हमेशा से बेहतरीन काम किया है। जहां स्टार प्लस स्क्रीन पर दमदार महिला-केंद्रित कहानियाँ पेश करता है, वहीं उसके पास परदे के पीछे भी एशिया की पहली महिला सिनेमैटोग्राफर बी. आर. विजयलक्ष्मी के रूप में इंस्पिरेशन मौजूद हैं। उनका आनेवाला शो “माना के हम यार नहीं” रिलीज़ के लिए तैयार है, और उनकी अपनी यात्रा भी किसी दमदार कहानी से कम नहीं है। विजयलक्ष्मी एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने अपनी अलग राह बनाई है। वह सोनम कपूर के विमेन इन फिल्म एडिशन में भी फीचर कर चुकी हैं।

सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर एशिया की पहली महिला सिनेमैटोग्राफर बी.आर. विजयलक्ष्मी की झलक साझा की। उन्होंने उनकी उपलब्धियों की तारीफ करते हुए लिखा है, आज का #वुमेनइनफ़िल्म एडिशन बहुत खास है। क्यों? क्योंकि इसमें हैं बी. आर. विजयलक्ष्मी, जिनका नाम भारतीय सिनेमा के इतिहास में अलग ही पहचान रखता है। वह न सिर्फ दशकों का अनुभव रखनेवाली प्रोफेशनल हैं, बल्कि एशिया की पहली महिला डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी भी हैं।उनके काम को देखकर मैं खुद को रोक नहीं पाई और उनकी कहानी साझा करनी पड़ी, क्योंकि इसमें है इंस्पिरेशन और मोटिवेशन। इतने मेल-डॉमिनेटेड इंडस्ट्री में एक महिला होना आसान नहीं, लेकिन विजयलक्ष्मी जैसी महिलाएं ग्लास सीलिंग तोड़कर बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंची हैं।

दिग्गज अभिनेता, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बी.आर. पंथुलु की बेटी विजयलक्ष्मी को हमेशा से सिनेमैटोग्राफी में गहरी दिलचस्पी थी और उन्होंने प्रैक्टिकल अनुभव लेने के लिए अशोक कुमार की असिस्टेंट के तौर पर काम भी किया। तीस से ज़्यादा फिल्मों पर काम करने के बाद, उन्होंने 1985 में तमिल फिल्म चिन्ना विदु से बतौर डीओपी डेब्यू किया। विजयलक्ष्मी के करियर का एक और बड़ा पड़ाव 1995 में आया, जब उन्होंने पट्टू पड़वा फिल्म से डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की।

अपने शानदार काम के सफर में विजयलक्ष्मी ने साउथ में कई यादगार प्रोजेक्ट्स बनाए हैं और अब वो नॉर्थ में ‘माना कि हम यार नहीं’ शो के साथ बतौर राइटर कदम रख रही हैं। शो के पीछे ऐसा कमाल का टैलेंट होना वाकई खास है और विजयलक्ष्मी आज भी अनगिनत महिलाओं को प्रेरित कर रही हैं। स्टार प्लस का आने वाला शो ‘माना के हम यार नहीं’ एक कॉन्ट्रैक्ट मैरिज के कॉन्सेप्ट पर आधारित है। इसमें मंजीत मक्कड़ कृष्णा का रोल निभा रहे हैं, जो एक ठग है, और दिव्या पाटिल खुशी का किरदार निभा रही हैं, जो इस्त्रीवाली है और कपड़े प्रेस करके अपनी रोज़ी-रोटी कमाती है। ‘माना के हम यार नहीं’ 29 अक्टूबर से शाम सात बजे सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *