खेल

विलियमसन लखनऊ सुपर जायंट्स के रणनीतिक सलाहकार बने

लखनऊ, 16 अक्टूंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र से पहले सहयोगी स्टाफ में अहम बदलाव और नियुक्तियाँ की हैं। न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को टीम का रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है, जबकि इंग्लैंड के प्रतिष्ठित काउंटी क्रिकेटर कार्ल डेनियल क्रो को स्पिन बॉलिंग कोच बनाया गया है। दोनों ही अनुभवी क्रिकेट विशेषज्ञ टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर और बॉलिंग कोच भरत अरुण के साथ मिलकर आगामी सीजन के लिए टीम की तैयारी और प्रदर्शन को और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। 35 वर्षीय केन विलियमसन अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं।

अपने शानदार करियर में उन्होंने 105 टेस्ट मैचों में 9,276 रन बनाए हैं, जिनमें 33 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 173 एकदिवसीय मैचों में 49.2 के औसत और 81.7 के स्ट्राइक रेट के साथ 7,235 रन बनाए हैं, जिनमें 15 शतक और 47 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 93 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 123.1 के स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 2,575 रन बनाए हैं, जिनमें 18 अर्धशतक शामिल हैं। कार्ल क्रो ने 42 प्रथम श्रेणी मैचों में 695 रन बनाए और 60 विकेट लिए हैं। एलएसजी से जुड़ने से पहले वे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ जुड़े थे, जहाँ उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी विशेषज्ञता से टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनके अनुभव से एलएसजी के स्पिन विभाग को काफी मजबूती मिलने की उम्मीद है।

केन विलियमसन ने कहा, “मैं लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से जुड़कर बेहद उत्साहित हूँ। टीम के पास एक अत्यंत प्रतिभाशाली स्क्वॉड है और शानदार कोचिंग समूह है, जिनके साथ काम करने का मुझे बेसब्री से इंतज़ार है। आईपीएल का हिस्सा बनना हमेशा ही खास होता है — यह दुनिया की सबसे बेहतरीन फ्रेंचाइज़ी प्रतियोगिता है।”

हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, “हम हर आईपीएल सीजन की शुरुआत उम्मीदों और उत्साह के साथ करते हैं। साल 2026 भी इससे अलग नहीं है और हमें आने वाले काम को लेकर बेहद उत्साह है, क्योंकि हम एक ऐसी फ्रेंचाइज़ी का निर्माण कर रहे हैं जिस पर गोयंका परिवार, हमारे खिलाड़ी, प्रायोजक, समर्थक और फैन सभी को गर्व हो। पिछले सीजन के अंत से ही हमारी तैयारियाँ लगातार जारी हैं, ताकि इस बार के आईपीएल में हम अपनी छाप छोड़ सकें। एलएसजी के प्रति उम्मीद, विश्वास और जुनून निरंतर बढ़ रहा है। आने वाले महीनों में हम अपनी टीम को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे और हमें उस पल का इंतज़ार है जब एकाना स्टेडियम नीले रंग में रंगा होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *