खेल

रोमांच के चरम तक गए मुकाबले में यू मुंबा ने पटना पाइरेट्स को 1 अंक से हराया

विशाखापट्टनम, 12 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। रोमांच की चरम तक खिंचे मुकाबले में यू मुंबा ने तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को एक अंक से हरा दिया। विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 27वें मैच में हाफटाइम तक 8 अंक से पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी की और जीत की स्थिति में पहुंचे लेकिन अंततः बाजी यू मुंबा के नाम रही। मुंबा ने यह मैच 40-39 से जीता।

पटना के लिए अयान ने 21 अंक लिए जबकि मुंबा के लिए जफरदानेश ने 12 और अनिल ने 9 अंक लिए। इस जीत ने मुंबा को टाप-3 में पहुंचा दिया। उसकी छह मैचों में चौथी जीत है जबकि पटना को पांच मैचों में चौथी हार मिली।

पहले 10 मिनट शानदार रहे। मुंबा ने डिफेंस औऱ अनिल के मल्टीप्वाइंटर के दम पर 3-0 की लीड ले ली थी लेकिन अयान ने मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद हालांकि जफर ने सुपर रेड के साथ स्कोर 6-3 कर दिया और फिर मुंबा ने पटना को सुपर टैकल स्थिति में ला दिया लेकिन तीन मौकों पर अयान ने लगातार तीन मल्टीप्वाइंटर के साथ न सिर्फ आलआउट टाला बल्कि पटना को बड़े अंतर से पिछड़ने नहीं दिया। 10 मिनट बाद मुंबा 11-9 से आगे थे।

जफर द्वारा संकेत को आउट किए जाने के बाद अयान फिर अकेले पड़ गए लेकिन इस बार मुंबा के कप्तान सुनील ने उनका शिकार कर आलआउट के साथ 15-10 की लीड ले ली। आलइन के बाद मिलन ने सुनील को बाहर किया तो मुंबा के डिफेंस ने अयान को लपक लिया। मुंबा ने अपनी पकड़ मजबूत करते हुए जल्द ही फासला 8 का कर लिया। अयान पांच मिनट से बाहर थे। इस बीच अनिल की रेड पर डिफेंडर के एंड लाइन के बाहर जाने से पटना सुपर टैकल की स्थिति में आ गए।

20वें मिनट में संदीप को आउट कर अंकित ने अयान को रिवाइव करा लिया। आते ही अयान ने परवेश को आउट कर स्कोर 15-22 कर दिया। इस बीच संदीप ने संकेत का शिकार कर हाफटाइम तक मुंबा को 8 अंक से आगे कर दिया। साथ ही पटना के लिए सुपर टैकल आन था। अयान ने हालांकि मल्टीप्वाइंटर के साथ आलआउट बचा लिया। फिर पटना के डिफेंस ने संदीप को डैश कर अपना काम कर दिया। इसके बाद सुपर रेड के साथ अयान मुंबा को आलआउट की ओर ले आए।

पटना ने इसके बाद आलआउट लेकर स्कोर 25-25 कर दिया। आलइन के बाद पटना ने अनिल को लपक लीड ले ली। इसके बाद पटना ने दो अंक लेकर स्कोर 28-26 कर दिया लेकिन मुंबा ने जल्द ही स्कोर बराबर कर दिया। 30 मिनट की समाप्ति तक दोनों टीमें 29-29 से बराबरी पर थीं। 20 से 30 मिनट के बीच पटना ने 6 के मुकाबले 14 अंक लिए।

इस बीच संदीप को लपक दीपक ने अयान को रिवाइव करा लिया। आते ही उन्होंने पटना को 2 अंक से आगे कर दिया। इसके बाद अयान ने परवेश का भी शिकार कर लिया। 35 मिनट की समाप्ति तक पटना 34-33 से आगे थे लेकिन जफर ने सुपर-10 के साथ स्कोर बराबर कर दिया। अगली रेड पर हालांकि वह लपक लिए गए। अयान ने हालांकि मल्टीप्वाइंटर के साथ पटना को फिर आगे कर दिया। मुंबा के लिए सुपर टैकल आन था। अयान की रेड पर परवेश सेल्फ आउट हुए और अयान भी। इस तरह मुंबा ने दो अंक के साथ स्कोर 37-38 कर लिया।

पटना ने अनिल को लपक लीड फिर 2 की कर ली। अयान रिवाइव होकर सुपर टैकल से बचने पहुंचे। इस बीच जफर ने चार सेकेंड के बीच अंक लेकर स्कोर 38-39 कर दिया। फिर जफर मैच की अंतिम रेड पर गए औऱ उन्होंने स्कोर बराबर कर दिया। अब पांच सेकेंड बचे थे औऱ पटना का डू ओर डाई रेड था। अयान गए औऱ सेल्फ आउट हो गए। इस तरह मुंबा ने यह मैच जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *