विराट की लंदन में ही फिटनेस जांच हुई
लंदन, 03 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अगले माह होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जहां भारतीय टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस जांच बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हुई है। वहीं अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के लंदन में होने के कारण उनकी जांच वहीं हुई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआईI) ने विराट के मामले को विशेष मानते हुए लंदन में ही अनिवार्य फिटनेस टेस्ट कराने की अनुमति दे दी। वहीं इस साल के अंत में शुरू होने वाले व्यस्त अंतरराष्ट्रीय सत्र से पहले एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज जैसे शीर्ष खिलाड़ियों की फिटनेस का आंकलन बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में किया गया। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार कोहली को लंदन में अपना फिटनेस टेस्ट देने की अनुमति दी गई। विराट अभी केवल एकदिवसीय क्रिकेट ही खेलते हैं। उन्होंने टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है। वहीं कहा जा रहा जै कि वह अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एकदिवसीय सीरीज में अगर रन नहीं बना पाये तो ये उनकी अंतिम सीरीज हो सकती है। बोर्ड के फिजियोथेरेपिस्ट और स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोचों की टीम ने बोर्ड को कोहली सहित सभी खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने माना है कि कोहली ने विदेश में परीक्षण कराने के लिए अनुमति ली होगी। इस मामले से एक सवाल ये भी उठा है कि क्या भविष्य में विदेश में इलाज करार रहे खिलाड़ियों को इसी प्रकार से फिटनेस टेस्ट कराने की अनुमति जा जा सकती है या नहीं? फिटनेस टेस्ट पूरा करने वाले खिलाड़ियों में कोहली के अलावा रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और संजू सैमसन शामिल हैं, साथ ही रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह जैसी उभरती हुई प्रतिभाएँ भी शामिल हैं। हालांकि अधिकांश खिलाड़ी आवश्यक फिटनेस मानदंडों पर खरे उतरे पर कुछ खिलाड़ियों का जारी कंडीशनिंग या कार्यभार प्रबंधन के कारण आंशिक मूल्यांकन ही हुआ। वहीं परीक्षण के दूसरे चरण में वे खिलाड़ी शामिल होंगे जो वर्तमान में पुनर्वास या खेल में वापसी कर रहे हैं। इसमें ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी के अलावा केएल राहुल, रवींद्र जडेजा भी शामिल हैा।