मनोरंजन

वॉर 2 की कहानी के अहम मोड़, ट्विस्ट और सरप्राइज़ को साझा न करें : ऋतिक-एनटीआर

मुंबई, 14 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सुपरस्टार ऋतिक रोशन और एनटीआर ने एक विशेष संदेश जारी कर प्रशंसकों, मीडिया और दर्शकों से अनुरोध किया है कि वे वॉर 2 की कहानी के अहम मोड़, ट्विस्ट और सरप्राइज़ को सोशल मीडिया या किसी भी सार्वजनिक मंच पर साझा न करें, जिससे फिल्म का रोमांच बड़े पर्दे पर ही महसूस किया जा सके।
अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म वॉर 2 को ऋतिक और एनटीआर ने ‘बेहद प्यार और जुनून’ से बनाया है। दोनों का कहना है कि यह एक सिनेमाई स्पेक्टेकल है जिसे सिर्फ सिनेमाघरों में ही अनुभव करना चाहिए।
ऋतिक रोशन ने कहा, “वॉर 2 को बहुत प्यार, समय और पैशन के साथ बनाया गया है। इस ड्रामेटिक कहानी के लगातार आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स को थिएटर में अपनी आंखों के सामने देखना ही इसका असली अनुभव है। मेरा सभी मीडिया, दर्शक, फैंस से निवेदन है,कृपया किसी भी कीमत पर हमारे स्पॉयलर्स की रक्षा करें।”
एनटीआर ने कहा, “जब कोई दर्शक थिएटर में वॉर 2 देखने आए, तो उसे वही खुशी, रोमांच और मनोरंजन महसूस हो जो आपने इसे पहली बार देखते हुए किया था। स्पॉयलर्स का कोई मज़ा नहीं है और यह फिल्म देखने के अनुभव को बहुत प्रभावित करता है। हमें ढेर सारा प्यार दें और वॉर 2 की कहानी सबके लिए एक राज़ बनी रहने दें… हम आप पर भरोसा कर रहे हैं।”
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म आज हिंदी, तमिल और तेलुगु में विश्वभर में रिलीज हो गयी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *