मनोरंजन

श्रीदेवी की याद में भावुक हुए बोनी कपूर, बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की

मुंबई, 13 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अपनी पत्नी और हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को उनकी 62वीं जयंती पर बेहद भावुक अंदाज़ में याद किया। इस खास मौके पर बोनी ने इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी की एक बेहद खूबसूरत और अब तक न देखी गई तस्वीर शेयर की, जो उनके 27वें जन्मदिन की है। तस्वीर में श्रीदेवी मुस्कुराती हुई बोनी की ओर कुछ इशारा करती नज़र आ रही हैं और उनके चेहरे पर वही मासूमियत और चमक साफ झलक रही है, जिसने उन्हें लाखों दिलों की धड़कन बनाया था।

तस्वीर के साथ बोनी कपूर ने एक लंबा और प्यार से भरा नोट भी लिखा, जिसे पढ़कर प्रशंसकों की आंखें नम हो गईं। उन्होंने लिखा, 1990 में चेन्नई में उनके जन्मदिन की पार्टी में, मैंने उन्हें उनके 27वें जन्मदिन पर 26वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। ऐसा मैंने इसलिए कहा ताकि उन्हें यह महसूस हो कि वे और जवान हो रही हैं। यह एक तारीफ थी कि हर गुजरते दिन के साथ उनकी खूबसूरती और जवानी में इज़ाफा हो रहा है, लेकिन उन्हें जल्द ही समझ में आ गया कि मैं उन्हें चिढ़ा रहा था।

श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी साल 1996 में हुई थी। श्रीदेवी ने अपने करियर में ‘चांदनी’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘लम्हे’, ‘सदमा’ और ‘इंग्लिश विंग्लिश’ जैसी यादगार फिल्मों में अभिनय किया और भारतीय सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई। 2018 में उनके असमय निधन ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया था। आज, भले ही श्रीदेवी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन बोनी कपूर का यह भावुक संदेश और उनकी शेयर की गई पुरानी तस्वीर एक बार फिर उनके सुनहरे दिनों और उनके अद्भुत व्यक्तित्व की यादें ताज़ा कर देती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *