विशाल मिश्रा की यशराज फिल्म्स में एंट्री, मोहित सूरी ने बना दिया म्यूजिक का ‘सैयारा’
मुंबई, 17 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। साल 2025 गायक और संगीतकार विशाल मिश्रा के लिए बहुत अच्छा जा रहा है। अब तक उनके आधा दर्जन से गाने करीब इतनी ही फिल्मों में सुनाई दे चुके हैं। और, अब अगले महीने रिलीज होने जा रही यशराज फिल्म्स की मोहित सूरी निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ से उनका एक बड़ा सपना पूरा हो रहा है। और, ये सपना है देश के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के लिए गाना गाने का। फिल्म ‘सैयारा’ का तीसरा गाना मंगलवार को रिलीज हुआ। टाइटल ट्रैक ‘सैयारा’ और जुबिन नौटियाल के गाए गाने ‘बर्बाद’ के बाद अब फिल्म का तीसरा गाना ‘तुम हो तो… ’ रिलीज़ कर दिया गया है, जिसे विशाल मिश्रा ने गाया है। कभी इंडियन आइडल का ऑडिशन भी नहीं जीत पाए विशाल मिश्रा इस कार्यक्रम के अब तक के सारे विजेताओं से ज्यादा सुने जाते हैं और फिल्म ‘एनिमल’ में गाया उनका गाना ‘पहले भी मैं..’ तो अब तक म्यूजिक चार्ट्स पर बजता आ रहा है। इस गाने का जिक्र चलने पर निर्देशक मोहित सूरी ने खुलासा किया कि वह विशाल मिश्रा को 12 साल से जानते हैं। विशाल ने अपने कॉलेज के ब्रेकअप के समय मोहित सूरी की फिल्मों के गानों को सुनकर ही संगीत को करियर बनाने का फैसला किया था। मोहित खुद बताते हैं कि जब पहली बार उन्हें ये पता चला तो ये उनके लिए बेहद इमोशनल पल था। मोहित कहते हैं, “विशाल 12 साल पहले मुझसे मिलने आया था। तभी से हमने तय किया था कि एक दिन कुछ खास साथ बनाएंगे। मुझे गर्व है कि ये मौका ‘सैयारा’ में आया। जब आपको पता चलता है कि आपका काम किसी की जिंदगी को दिशा दे रहा है, तो वह बेहद खास एहसास होता है। संगीत आत्मा से जुड़ने वाला माध्यम है और मैं सौभाग्यशाली हूँ कि 20 साल के अपने करियर में लोगों के दिलों में जगह बना पाया। विशाल जैसे कलाकार के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।” मोहित सूरी को विशाल की सफलता पर गर्व है। वह कहते हैं, “वो जब भी मुझसे मिलता था, कुछ स्क्रैच ट्रैक्स लाता था। ये सबके सब जादुई असर जगाने वाले गीत होते थे। ‘अब तुम हो तो’ में उसने वही जादू दिखाया है। मुझे यकीन है कि यह उसका अब तक का सबसे रोमांटिक गाना साबित हो सकता है।” यशराज फिल्म्स की ‘सैयारा’ 18 जुलाई को रिलीज होने की तैयारी में हैं।