मनोरंजन

‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ का पहले गाना हुआ रिलीज, रोमांटिक हुए अजय देवगन और प्रणिता सुभाष

मुंबई, 19 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो रही अजय देवगन की ‘भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया’ का पहला गाना हंजूगम रिलीज कर दिया गया है। यह एक रोमांटिक गीत है, जो फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन और प्रणिता सुभाष पर फिल्माया गया है। गाने को जुबीन नौटियाल ने आवाज दी है। गौरव दासगुप्ता ने संगीत तैयार किया है। देवशी खंडूरी ने गाने के बोल लिखे हैं। गाने में अजय और प्रणिता थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। अजय फिल्म में स्क्वॉड्रन लीडर के रोल में हैं। गाना आर्मी ऑफिसर्स की पार्टी वाली फील देता है। भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया 13 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होगी। प्रणिता की यह पहली हिंदी फिल्म है, जो उन्होंने साइन की थी। हालांकि, उनकी पहली रिलीज फिल्म हंगामा 2 होगी, जो 23 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर ही आ रही है। प्रणिता ने साउथ फिल्मों में काफी काम किया है। बहुत कम लोग जानते होंगे कि प्रणिता ने महज 17-18 साल की उम्र में फिल्मों में अपनी पारी शुरू की थी। प्रणिता 12वीं में पढ़ रही थीं, जब कन्नड़ फिल्म पोकरी का ऑफर उनके पास आया। प्रणिता बताती हैं कि उनके माता-पिता डॉक्टर हैं। वो नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों में आऊं। बड़ी मुश्किल से उन्हें मनाया और पोकरी से उनका डेब्यू हुआ। सलमान ख़ान की फिल्म वॉन्टेड इसी पोकरी का हिंदी रीमेक है। भुज की कहानी 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। अजय भारतीय वायु सेना के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक के किरदार में हैं, जो उस समय भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज थे। 1971 में पाकिस्तान ने ऑपरेशन चंगेज ख़ान लॉन्च किया था। पाकिस्तान ने 14 दिनों में 35 बार भुज एयरफील्ड पर 92 बमों और 22 रॉकेटों से हमला किया था। दुश्मन ने युद्ध के दौरान एयर बेस को तबाह कर दिया था। तब विजय ने नजदीक स्थित माधापुर गांव की 300 महिलाओं के साथ मिलकर एयर बेस तैयार किया था, ताकि भारतीय वायु सेना के विमान उतर सकें। फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *