देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

भारत में 91 दिन बाद कोविड.19 के 50 हजार से कम नए मामले

नई दिल्लीए 22 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारत में 91 दिन बादए बीते 24 घंटे में कोविड.19 के 50 हजार से कम 42ए640 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2ए99ए77ए861 हो गई। वहींए 79 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सात लाख से कम हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसारए देश में 1ए167 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3ए89ए302 हो गई है। देश में 68 दिन बाद संक्रमण से मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय की ओर से सुबह सात बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसारए देश में पिछले 24 घंटे में कोविड.19 रोधी टीके की सर्वाधिक 86ण्16 लाख खुराक लोगों को दी गई। दुनिया में कहीं भी एक दिन में इतनी खुराक नहीं दी गई हैं। देश में अभी तक कुल 28ण्87 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी है।

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसारए देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 6ए62ए521 हो गई हैए जो कुल मामलों का 2ण्21 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96ण्49 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसारए देश में अभी तक कुल 39ए40ए72ए142 नमूनों की कोविड.19 संबंधी जांच की गई हैए जिनमें से 16ए64ए360 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर कम होकर 2ण्56 प्रतिशत हैए जो पिछले 15 दिन से यह पांच प्रतिशत से कम बनी है। नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 3ण्21 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 40वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही।

देश में अभी तक कुल 2ए89ए26ए038 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड.19 से मत्यु दर 1ण्30 प्रतिशत है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाखए 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहींए संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाखए 28 सितम्बर को 60 लाखए 11 अक्टूबर को 70 लाखए 29 अक्टूबर को 80 लाखए 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *