व्यापार

ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में भी बिकवाली का दबाव

नई दिल्ली, 21 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ग्लोबल मार्केट से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान बड़ी गिरावट का शिकार हो गए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज मजबूती के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा। इसी तरह एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर कमजोरी का रुख बना हुआ है।

ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ते तनाव के कारण अमेरिकी शेयर बाजार में पिछले सत्र के दौरान जोरदार गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नाटो के आठ देशों पर ग्रीनलैंड के मसले को लेकर भारी भरकम टैरिफ लगाने की धमकी देने के बाद वॉल स्ट्रीट के सूचकांक बड़ी गिरावट का शिकार हो गए। डाउ जॉन्स 642 अंक यानी 1.30 प्रतिशत टूट गया। इसी तरह एस एंड पी 500 इंडेक्स ने 144.68 अंक यानी 2.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,795.33 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 567.38 अंक यानी 2.41 प्रतिशत लुढ़क कर 22,948.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके विपरीत डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 143.46 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ 48,632.05 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार की तरह यूरोपीय बाजार भी डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के कारण गिरावट का शिकार हो गए। एफटीएसई इंडेक्स 0.68 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 10,126.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.61 प्रतिशत टूट कर 8,062.58 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 255.94 अंक यानी 1.04 प्रतिशत फिसल कर 24,703.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में भी आज बिकवाली का दबाव बना हुआ है। एशिया के नौ बाजार में से सात के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि दो सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में बने हुए हैं। सेट कंपोजिट इंडेक्स 1.22 प्रतिशत की जोरदार छलांग लगा कर 1,312.19 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कंपोजिट इंडेक्स से 0.16 प्रतिशत उछल कर 4,120.10 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,240.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.09 प्रतिशत फिसल कर 26,463 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल ये सूचकांक 413.22 अंक यानी 1.30 प्रतिशत टूट कर 31,346.77 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 107.25 अंक यानी 1.17 प्रतिशत लुढ़क कर 9,027.45 अंक के स्तर पर आ गया है। इसके अलावा निक्केई इंडेक्स 352.10 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 52,639 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,860.09 अंक के स्तर पर और स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.32 प्रतिशत टूट कर 4,812.48 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *