शराब नहीं पीने वालों को भी बैठना पडता था संजय के साथ: चावला
मुंबई, 08 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। हाल ही में मशहूर पैपराजी वरिंदर चावला ने एक शो में शिरकत की, जहां उन्होंने संजय दत्त के पुराने दिनों से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से साझा किए। वरिंदर के मुताबिक, संजय दत्त सेट पर मौजूद सभी फोटोग्राफर्स से बेहद अपनापन रखते थे। वह पैप्स को अपने पास बैठाकर उनसे खुलकर बातचीत करते और अक्सर शराब भी पिलाते थे। वरिंदर ने बताया कि संजय दत्त का रुतबा इतना था कि कई बार जो लोग शराब नहीं भी पीते थे, उन्हें भी उनके साथ बैठना पड़ता था। एक्टर इतने आत्मीय अंदाज में जोर देते थे कि कोई उन्हें मना नहीं कर पाता था। कई बार संजय दत्त अपने घर के बाहर भी लोगों के साथ बैठकर शराब पीते नजर आते थे। यह दौर उनकी ज़िंदगी का वो हिस्सा था, जो आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है। बता दें कि बॉलीवुड के सबसे चर्चित और दमदार अभिनेताओं में शुमार संजय दत्त की ज़िंदगी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं रही है। दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय दत्त ने कम उम्र में ही शोहरत देख ली थी, लेकिन उनकी निजी ज़िंदगी उतार-चढ़ाव, गलत फैसलों और मुश्किल दौर से भरी रही। इसके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और हर बार खुद को संभालते हुए पर्दे पर ज़ोरदार वापसी की। संजय दत्त खुद कई बार खुलकर स्वीकार कर चुके हैं कि उनकी ज़िंदगी में एक ऐसा समय भी आया था, जब वे शराब और ड्रग्स की लत में पूरी तरह डूब चुके थे। नशे की ये आदतें न सिर्फ उनके करियर बल्कि निजी जीवन पर भी भारी पड़ीं। हालांकि समय के साथ उन्होंने खुद को बदला और एक नई शुरुआत की।
