विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड ने भारत के लिए टी-20, वनडे टीम की घोषणा की
वेलिंगटन,, 24 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। न्यूजीलैंड ने भारत के आगामी सफेद गेंद दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इन सीरीजों के लिए न्यूजीलैंड ने चोट से वापसी कर रहे मिचेल सेंटनर टी-20 टीम का कप्तान, जबकि माइकल ब्रेसवेल को एकदिवसीय सीरीज में अगुवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार तीन एकदिवसीय मैचों के बाद होने वाली पांच मैचों की अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की सीरीज को सात फरवरी से भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2026 से पहले एक जरूरी तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।
टीम में क्लार्क एक और अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। जैकब डफी, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, विल ओ’रूर्के और ब्लेयर टिकनर जैसे कई फ्रंटलाइन खिलाड़ियों को चोट और वर्कलोड प्रबंधन के कारण आराम दिया गया हैं।
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने इस दौरे के महत्व पर बल देते हुए कहा है कि कैसे भारतीय हालात का अनुभव न्यूजीलैंड के विश्वकप के लक्ष्यों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा, “उपमहाद्वीप में खेलना जाहिर तौर पर न्यूजीलैंड में खेलने के आदी होने से बहुत अलग है, इसलिए हमें अपने खिलाड़ियों को उन हालातों में खेलने का कोई भी मौका मिल सकता है, खासकर उपमहाद्वीप में टी-20 विश्वकप से पहले।”
भारत के खिलाफ टी-20 टीम:- मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, ज़ैक फाउल्केस, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवोन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन और ईश सोढ़ी।
काइल जैमीसन ठीक होने के बाद दोनों प्रारूपों में खेलेंगे। बेवॉन जैकब्स और टिम रॉबिन्सन जैसे उभरते हुए खिलाड़ियों को घरेलू और हाल के अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है।
भारत के खिलाफ एकदिवसीय टीम:- माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, ज़ैक फाउल्केस, मिच हे, काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे और विल यंग।
