व्यापार

एशियाई कमजोरी से भारतीय शेयर बाज़ार में गिरावट

-सेंसेक्स 400 अंक ‎गिरकर 84,060 पर, निफ्टी-50 भी 25,767 पर

मुंबई, 14 नवंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। एशियाई बाजारों में व्यापक कमजोरी और वैशिक संकेतों की गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार के अंतिम ट्रेडिंग सत्र में नकारात्मक शुरुआत की। इसके साथ ही बिहार चुनाव के नतीजों की स्पष्ट तस्वीर सामने आने से पहले निवेशकों में सतर्कता बनी हुई है, जिसका असर शुरुआती कारोबार में देखने को मिला। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 400 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ 84,060 पर खुला। खुलने के तुरंत बाद ही यह 84,316 तक लुढ़क कर 253.68 अंक की कमजोरी के साथ 84,224.99 पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी-50 भी कमजोरी के साथ 25,767.90 पर खुला। शुरुआती गिरावट के बाद इंडेक्स में हल्की रिकवरी दिखने के बाद 20.90 अंक गिरकर 25,858.25 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक स्तर पर, वॉल स्ट्रीट गुरुवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। टेक्नोलॉजी और एआई से जुड़े शेयरों में तेज बिकवाली ने बाजार पर दबाव बढ़ाया, जबकि फेडरल रिज़र्व की संभावित ब्याज दर कटौती को लेकर बनी अनिश्चितता ने निवेशकों की चिंता बढ़ाई। एशियाई बाजारों पर भी इसका गहरा असर दिखा। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.5 फीसदी टूट गया, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.03 फीसदी गिरा और हांगकांग का हैंग सेंग 1.23 फीसद कमजोर हुआ। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, सीमेंस, ऑयल इंडिया, ग्लेनमार्क फ़ार्मास्युटिकल्स, ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस फर्स्टक्राई, मैरिको, नैटको फार्मा, ऑलकैर्गो लॉजिस्टिक्स, अशोका बिल्डकॉन, करारो इंडिया, इंजीनियर्स इंडिया, एक्साइड इंडस्ट्रीज़, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, गोडावरी पावर एंड इस्पात, इनॉक्स विंड, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, नारायण हृदयालय, पेस डिगिटेक, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, सन टीवी नेटवर्क और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक आज अपने ‎वित्त वर्ष 26 के नतीजे जारी करेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *