वेस्टइंडीज ने बंगलादेश को 19 रनों से हराया
चटगांव, 28 अक्टूबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कप्तान शाई होप (नाबाद 46) और रोवमन पॉवेल (नाबाद 44) के बाद जेडेन सील्ड और जेसन होल्डर (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने सोमवार को पहले टी-20 मुकाबले में बंगलादेश को 16 रनों से हरा दिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश को शुरुआत अच्छी नही रही और 57 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद भी वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण के बंगलादेश का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सका और उसकी पूरी टीम 19.4 ओवर में 149 के स्कोर पर सिमट गई।
बंगलादेश के लिए तनजीम हसन साकिब ने सर्वाधिक 33 रन बनाये। मो तौहिद हृदोय (28), नासुम अहमद (20), तंजिद हसन (15), तसकीन अहमद (10) दहाई अंक तक पहुंचने वाले बल्लेबाजों में शामिल थे। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
वेस्टइंडीज की ओर से जेडेन सील्ड और जेसन होल्डर ने (तीन-तीन विकेट) लिये। अकील हुसैन को दो विकेट मिले। पिएर और शेफर्ड ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऐलेक ऐथनेज और ब्रैंडन किंग की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। नौवेे ओवर में रिशाद हुसैन ने ऐलेक ऐथनेज को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। ऐलेक ऐथनेज ने 27 गेंदों में चार चौके और एक छक्के 34 रन बनाये। इसके बाद ब्रैडन किंग 33 रन बनाकर आउट हुये। वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट शरफेन रदरफोर्ड (शून्य) के रूप में गिरा। कप्तान शाई होप ने रोवमन पॉवेल के साथ चौथे विकेट लिए 83 रनों की अविजित साझेदारी की। शाई होप ने 28 गेंदों में चार छक्के और एक चौका लगाते हुए नाबाद 46 रन बनाये। रोवमन पॉवेल ने भी 28 गेंदों में चार छक्के एक चौका लगाते हुए नाबाद 44 रन बनाये।
बंगलादेश की ओर तस्कीन अहमद को दो विकेट मिले। रिशाद हुसैन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
