व्यापार

सोने-चांदी के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी तेजी

-सोने की कीमत 1,27,800 रुपए, चांदी लगभग 1,63,650 रुपए प्र‎ति ‎किलो

नई दिल्ली, 16 अक्टूुबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सोने और चांदी के वायदा कारोबार में गुरुवार को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू बाजार में लगातार चौथे दिन गुरुवार को सोने का वायदा भाव उच्च स्तर पर पहुंच गए। चांदी ने भी नया ‎‎‎रिकॉर्ड बनाया। ‎फिलहाल गुरुवार को घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,27,800 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,63,650 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। सोने के वायदा भाव की शुरुआत गुरुवार को तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 394 रुपये की तेजी के साथ 1,27,604 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,27,210 रुपये था। इस समय यह 612 रुपये की तेजी के साथ 1,27,822 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,28,395 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,26,604 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने 1,28,395 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 1,293 रुपये की तेजी के साथ 1,63,499 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,62,206 रुपये था। इस समय यह 1,448 रुपये की तेजी के साथ 1,63,654 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,64,150 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,63,032 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने 1,64,150 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोना 4,225.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 4,201.60 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 43.80 डॉलर की तेजी के साथ 4,245.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने गुरुवार को 4,248 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 52.59 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला बंद भाव 51.37 डॉलर था। इस समय यह 1.27 डॉलर की तेजी के साथ 52.65 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 52.76 डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *