व्यापार

भारतीय शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरुआत

-सेंसेक्स 83,000 अंक के पार और निफ्टी 25,420 के स्तर पर

नई दिल्ली, 16 अक्टूेबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। वैश्विक बाजारों में तेजी की वजह से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई। शुरुआती सौदों के दौरान विदेशी पूंजी प्रवाह ने भी बाजार में आशावाद को बढ़ावा दिया। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 407.67 अंक चढ़कर 83,013.10 अंक पर और एनएसई निफ्टी 104 अंक की बढ़त के साथ 25,427.55 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक के शेयर में तीन प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। अदाणी पोर्ट्स, टाइटन, इटर्नल, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर भी मुनाफे में रहे। हालांकि, इन्फोसिस, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और सन फार्मा के शेयर नुकसान में रहे। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 575.45 अंकों की बढ़त के साथ 82,605.43 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 178.05 अंकों की तेजी के साथ 25,323.55 पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों मेंदक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और शंघाई का एसएसई कम्पोजिट फायदे में जबकि हांगकांग का हैंग सेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 68.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 4,650.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक संकेत फिलहाल सकारात्मक हैं, लेकिन घरेलू स्तर पर आज के तिमाही नतीजे और आर्थिक आंकड़े यह तय करेंगे कि बाजार की यह तेजी दिनभर टिक पाएगी या नहीं। अगर नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे, तो बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है। वरना थोड़ी बहुत मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *