डिफेंस की बदौलत यूपी योद्धाज की जोरदार वापसी, तमिल थलाइवाज को 17 अंक से हराया
जयपुर, 23 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। यूपी योद्धाज ने अपना पूरा वर्चस्व दिखाते हुए सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के अपने सातवें मैच में तमिल थलाइवाज को 39-22 के अंतर से हरा दिया। लगातार चार हार के बाद यूपी को पहली और कुल तीसरी जीत मिली है। यूपी की जीत में उसके डिफेंस (15 अंक) ने अहम योगदान दिया, जिसका नेतृत्व कप्तान सुमित सांगवान (हाई-5) ने किया। साथ ही रेड में भवानी राजपूत (6), गगन गौड़ा (7) और शिवम चौधरी (5) ने चमक दिखाई। थलाइवाज के लिए नितेश ने सबसे अधिक सात अंक बनाए लेकिन कप्तान अर्जुन देसवाल (2) ने पूरी तरह निराश किया।
यूपी के लिए मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली रेड पर गगन लपके गए लेकिन भवानी की बदौलत उसने 6 मिनट बाद भी स्कोर 4-4 बनाए रखा था। इस बीच रिवाइव हुए गगन ने आशीष को बाहर कर यूपी को लीड दिला दी। फिर आशू ने देसवाल को लपक लिया। नौवें मिनट तक स्कोर 6-6 था लेकिन इस बीच महेंद्र ने नरेंदर को लपक यूपी को लीड दिला दी। 10 मिनट बाद स्कोर 7-7 था। ब्रेक के बाद यूपी के डिफेंस ने फिर कंडोला को लपक लीड ले ली। औऱ फिर शिवम की रेड पर मिले दो अंकों की मदद से 10-7 की लीड बना ली। शुरुआती 14 मिनट तक यूपी के डिफेंस ने देसवाल को खुलकर नहीं खेलने दिया। फिर कांबीनेशन टैकल से यूपी ने 12-9 की लीड ले ली। इसके बाद यूपी ने एक और काम्बीनेशन टैकल के साथ हिमांशु को लपक लिया।
फिर गगन ने नितेश का शिकार कर स्कोर 14-10 कर दिया। इसके बाद शफागी को लपक यूपी ने थलाइवाज को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। हाफटाइम तक यूपी को 15-10 की लीड मिली हुई थी। इस हाफ की खास बात यह है कि यूपी के डिफेंस ने देसवाल को सिर्फ एक अंक दिया था। ब्रेक के बाद दो के डिफेंस में गगन ने एक शिकार किया औऱ थलाइवाज को आलआउट की कगार पर ला दिया औऱ फिर इसे अंजाम देकर 20-13 की लीड ले ली। आलइन के बाद महेंदर ने कंडोला को लपका और फिर कप्तान सुमित ने देसवाल को एडवांस टैकल कर लिया। फिर भवानी ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर 24-14 कर दिया। इसके बाद कप्तान सुमित ने शफागी को एडवांस टैकल कर थलाइवाज को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। फिर गगन ने उसे दो तक सीमित किया और फिर आलआउट के साथ 30-16 की लीड ले ली, जिसे शिवम ने मल्टीप्वाइंटर के साथ और बढ़ा दिया, जिसे छू पाना थलाइवाज के लिए संभव नहीं हो सका।