मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 9 अंक से हराया
जयपुर, 18 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। प्रो कबड्डी लीग 2025 का मैच 38 जयपुर के एसएमएस इंडोर स्टेडियम में खेला गया, जहां हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना पाइरेट्स को 43-32 से हराया। यह मुकाबला रोमांच और जबरदस्त टक्कर से भरपूर रहा। पहले हाफ में जहां दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, वहीं दूसरे हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने पूरी तरह से खेल पर पकड़ बना ली।
पहले हाफ में कड़ी टक्कर
मुकाबले की शुरुआत पटना पाइरेट्स ने टॉस जीतकर राइट कोर्ट चुनकर की। पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर लगातार दबाव बनाया। हरियाणा की ओर से शिवम पाटरे ने शानदार रेडिंग की और अहम मौके पर विपक्षी डिफेंस को तोड़ा। वहीं पटना की ओर से मिलन दहिया और मनिंदर सिंह ने शुरुआती अंक जुटाए। पहले हाफ में एक समय ऐसा आया जब मिलन दहिया ने ऑल आउट पूरा किया और पटना ने बढ़त बना ली। हालांकि, हरियाणा ने जल्द वापसी करते हुए हाफ टाइम से पहले स्कोर में अंतर कम कर दिया।
दूसरे हाफ में हरियाणा की दमदार वापसी
दूसरे हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने अपने डिफेंस और रेडिंग दोनों में कमाल दिखाया। शिवम पाटरे ने लगातार सफल रेड्स कर टीम को बढ़त दिलाई। विनय ने डू-ऑर-डाई रेड में महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। हरियाणा के डिफेंडर जैदीप और हरदीप ने पटना के रेडर्स को बार-बार सुपर टैकल में रोका। खासकर जैदीप का प्रदर्शन शानदार रहा, जिन्होंने कुल 5 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
पटना की कोशिशें रहीं नाकाम
पटना पाइरेट्स के आयान लोचब और मिलन दहिया ने कुछ बेहतरीन रेड्स कीं, लेकिन हरियाणा के डिफेंस के सामने वह लगातार अंक जुटाने में असफल रहे। नवदीप और अंकित जगलान ने डिफेंस में टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा के ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।
हरियाणा ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन
हरियाणा स्टीलर्स ने इस मैच में कुल 21 रेड पॉइंट और 18 टैकल पॉइंट हासिल किए, जो उनके ऑलराउंड खेल को दर्शाते हैं। उन्होंने 4 ऑलआउट करके पटना पर दबाव बनाए रखा। टीम के लिए शिवम पाटरे ने सबसे ज्यादा 15 अंक बटोरे, जबकि विनय ने 6 अंक और मयंक सैनी ने 2 अंक जोड़े। डिफेंस में जयदीप और हरदीप ने 5-5 अंक लेकर टीम को मजबूती दी।
इस जीत के साथ हरियाणा स्टीलर्स ने अपने अभियान को और मजबूत कर लिया है। टीम का कॉन्फिडेंस अब अगले मैचों के लिए बढ़ गया होगा। दूसरी ओर, पटना पाइरेट्स को अपनी डिफेंसिव स्ट्रैटेजी पर काम करना होगा क्योंकि इस मैच में उनका डिफेंस कमजोर साबित हुआ।