‘एक दीवाने की दीवानियत’ का धमाकेदार टीजर रिलीज
मुंबई, 22 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अभिनेता हर्षवर्धन राणे एक बार फिर पर्दे पर रोमांस और इमोशन से भरपूर कहानी लेकर लौट रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे और अब आखिरकार इसका धमाकेदार टीजर सामने आ गया है। जैसे ही टीजर रिलीज हुआ, फैन्स का उत्साह और भी बढ़ गया है। इस फिल्म में हर्षवर्धन पहली बार अभिनेत्री सोनम बाजवा के साथ नजर आएंगे। दोनों की फ्रेश ऑन-स्क्रीन जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। टीजर में जहां हर्षवर्धन का इंटेंस और पैशनेट अंदाज देखने को मिला, वहीं सोनम का ग्रेस और मासूमियत कहानी में चार चांद लगाते हुए दिखाई दे रही है।
टीजर की झलकियों में साफ नजर आता है कि यह सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि इसमें प्यार, जुनून, नफरत और पागलपन का तड़का भी भरपूर मात्रा में है। हर्षवर्धन और सोनम के बीच के इमोशनल सीन दिल को छू जाते हैं और रोमांटिक पलों ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। उनकी केमिस्ट्री को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी मिलाप मिलन जवेरी ने संभाली है, जो अपनी मसालेदार और इमोशनल स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं। वहीं फिल्म का निर्माण अंशुल गर्ग और दिनेश जैन ने किया है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ इस साल दिवाली के खास मौके पर, 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की बहुचर्चित फिल्म ‘थामा’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में दिवाली पर दर्शकों को बड़ा सिनेमाई टकराव देखने को मिलेगा। फिल्म का टीजर यह साफ कर देता है कि हर्षवर्धन और सोनम की यह लव स्टोरी सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें रिश्तों के उतार-चढ़ाव, गहरे इमोशन्स और पागलपन की हद तक पहुंचा देने वाला जुनून भी देखने को मिलेगा।