अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर नांगलोई में शोभायात्रा निकाली
नई दिल्ली |( ए, के, चौधरी) संवाददाता,अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज,रजि व सर्व धानका समाज नांगलोई के संयुक्त तत्वावधान में शोभायात्रा कलश यात्रा का आयोजन नांगलोई क्षेत्र में किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद योगेंद्र चंदोलिया थे व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के वरिष्ठ प्रामर्शदाता व पूर्व न्यायाधीश प्रकाश कुमार ऊईके,निगम पार्षद श्रीमती हेमलता राजेंद्र लाडला, आदमजाति सेवक संघ के कार्यालय सचिव रविकांत झा थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व धानका समाज नांगलोई के अध्यक्ष नाथूलाल मोरवाल ने की, व संचालन अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र खर्रा ने किया।कार्यक्रम आरंभ डॉ भीमराव अंबेडकर और स्वर्गीय श्री डालचंद आर्य को पुष्पांजलि देकर किया गया,
इस अवसर पर प्रकाश कुमार ऊईके ने आदिवासियों की सभ्यता और संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा आजादी के समय से दिल्ली में रहने वाले आदिवासी आज भी पहचान के मोहताज है, सरकारो के उदासीन रवैया के कारण दिल्ली में आदिवासियों की संख्या शुन्य है, दिल्ली सरकार को आदिवासियों की अलग से गणना करानी होगी,श्रीमती हेमलता ने कलश यात्रा में आने वाली महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर महिलाओं की भागीदारी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
राजेंद्र लाडला ने इस अवसर पर नागलोई की धानका समाज को अपनी परंपराओं से जुड़े रहने के लिए अभिनंदन किया, रविकांत झा ने आदिवासियों के अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा की दिल्ली में आदिवासियों की जनसंख्या की अलग से व्यवस्था की जानी चाहिए। जिससे आदिवासी भी दिल्ली के सभी नागरिकों के समान अपने संवैधानिक अधिकार का लाभ उठा सकें।
राजेंद्र खर्रा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा की विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति और सभ्यता को जीवित रखने के लिए धानका समाज प्रयास कर रहा है ,हम आज भी अपनी सभ्यता और संस्कृति को सम्हाले हुए हैं।
शोभा यात्रा कलश यात्रा में महिलाओं का उत्साह देखने योग्य था, बैंड बाजे ओर डीजे की धुन पर सर पर कलश लिए महिलाएं नृत्य करती नजर आ रही थी जिसके कारण पूरी शोभायात्रा में हर्षोल्लास का वातावरण बन गया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आदिवासी वेशभूषा क्षेत्र के लोगों को आकर्षित किया आदिवासियों की बनाई झांकी देखने को लोग उसे उत्साहित नजर आ रहे थे ,जगह-जगह सड़क के दोनों और खड़े लोगों को महिलाओं व झांकियां पर लोग फूल बरसा कर अभिनंदन कर रहे थे तो भिन्न समाज के लोगों ने जगह-जगह पानी, शरबत व जलपान की व्यवस्था कर शोभायात्रा के लोगों का मनोबल बढ़ा रहे थे।
इस अवसर पर सर्व धानका का समाज नांगलोई के महासचिव तारा चंद बमनिया, महेंद्र कुमार मांवर,राजेश देहराण,सुरेन्द्र मांवर, कर्ण बमनिया, मुकेश निनानिया,राजकुमार डाबला, मुकेश खर्रा सहित अनेक लोगों ने व्यवस्था को बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभाई। समारोह में अजीज खान,शशि सारसर, चेतन पिगोलिया ,प्रवीण बैरवा, विनीत कुमार, रंजीत कुमार ने अहम भूमिका निभाई।