15 अगस्त 2025 वैश्विक, राजनीतिक, आर्थिक व सुरक्षा परिदृश्य में भारत की स्थिति जिम्मेदारियों व चुनौतियों का प्रतीक बनेगा
-किशन सनमुखदास भावनानीं-
-: ऐजेंसी/सक्षम भारत :-
वैश्विक स्तरपर दुनियाँ के करीब-क़रीब हर देश में भारतीय स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 की गूंज सुनाई दे रही है हर घर तिरंगा 13 से 15 अगस्त 2025 काफी धूम मचा रहा है। अमेरिका लंदन नेपाल बांग्लादेश श्रीलंका यूएई जापान सहित करीब क़रीब हर देश में भारतीय स्वतंत्रता दिवस अति उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, तो वही भारत में तो इस राष्ट्रीय महोत्सव महापर्व का नज़ारा ही अनोखा हैँ। भारत के हर ग्राम पंचायत से लेकर जिलामुख्यालय व हर राज्य से लेकर लालकिले तक, हर जिले के पालक मंत्री से लेकर सीएम कार्यालय तक व हर केंद्रीयमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक ने स्वतंत्रता दिवस का झंडा अति उत्साह व भावपूर्ण गर्व से फहराया जा रहा है। पूरे भारत देश में ग़ज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी टीवी चैनलों व प्रिंट सोशल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सुबह से लेकर देररात्रि तक केवल 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के ही कार्यक्रम, डिबेट सांस्कृतिक कार्यक्रम व अनेक प्रकार की जानकारी से पूरे भारत ही नहीं अनेक देशों में लोग सराबोर हो रहे हैं। माननीय पीएम ने लाल किले की प्राचीर से लगातार 12 वीं बार तिरंगा फहराकर देश को संबोधित करेंगे जिसकी चर्चा हम नीचे पैराग्राफ में करेंगे। चूंकि देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता, साफ नीति और नियत विकास को तेज छलांग देती है, व लाल किले से पीएम का आगाज़, चुनौतियों को चुनौती देना भारत की फितरत है, इसलिए आज हम मीडिया में उपलब्धजानकारी के सहयोग से इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करेंगे, भारतीय स्वतंत्रता दिवस पूरी दुनियां में उत्साह से मनाया जा रहा है। कई देशों के नेताओं विदेश मंत्रियों की बधाईयों व शुभकामनाओं का तांता लगना भारत के लिए गौरवपूर्ण है।
साथियों बात अगर हम स्वतंत्रता दिवस पर्व 15 अगस्त 2025 की करें तो आज वो शुभ घड़ी है, जब हम देश के लिए मर-मिटने वाले, देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले, आजीवन संघर्ष करने वाले, फांसी के तख्तेे पर चढ़ करके भारत माँ की जय के नारे लगाने वाले अनगिनत आजादी के दीवानों को नमन करने का यह पर्व है। उनका पुण्यर स्मररण करने का पर्व है। आजादी के दीवानों ने आज हमें आजादी के इस पर्व में स्व तंत्रता की सांस लेने का सौभाग्यग दिया है। यह देश उनका ऋणी है। ऐसे हर महापुरूष के प्रति हम अपना श्रद्धाभाव व्यसक्तअ करते हैं।
साथियों बात अगर हम पीएम के लाल किले की प्राचीन से संभावित सम्बोधन की करें तो आत्मनिर्भरता, वैश्विक रणनीति, वैश्विक एकता, पर बोलने की संभावना है। 79 वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को लाल किले से प्रधानमंत्री की संभावित बातों में यह मुद्दा अवश्य प्रमुख रहेगा, क्योंकि ट्रंप द्वारा हाल ही में लगाए गए टैरिफ और भारत के खिलाफ कुछ देशों की वैश्विक घेराबंदी जैसीकोशिशें सीधे-सीधे भारत की अर्थव्यवस्था निर्यात, और वैश्विक प्रतिष्ठा को प्रभावित कर सकती हैं। इसपर पीएम का संदेश तीन स्पष्ट आयामों में सामने आ सकता है, आत्मनिर्भरता, वैश्विक रणनीति और राष्ट्रीय एकता। (1) आत्मनिर्भर भारत का संकल्प और विस्तार पीएम लाल किले से यह कह सकते हैं कि भारत बाहरी दबावों के आगे झुकेगा नहीं। टैरिफ, व्यापार अवरोध या राजनीतिक गठजोड़-ये सब भारत को रोकने में सक्षम नहीं हैं, क्योंकि अब देश ने आत्मनिर्भर भारत का मार्ग चुना है। वे यह भी बता सकते हैं कि भारत अब केवल कच्चा माल निर्यात करने वाला देश नहीं रहेगा, बल्कि अपने उद्योग, तकनीक और कृषि को इतना सशक्त बनाएगा कि वैश्विक बाज़ार भारत पर निर्भर रहें। भारत आज यह घोषणा करता है कि हमारी तरक्की हमारे हाथों में है, ना किसी टैरिफ से डरेंगे, ना किसी घेराबंदी से घबराएंगे। (2) वैश्विक घेराबंदी का रणनीतिक जवाब- पीएम यह संकेत दे सकते हैं कि भारत के खिलाफ जो भी देश आर्थिक या कूटनीतिक घेराबंदी की कोशिश कर रहे हैं, भारत उनका सामना केवल बयानबाज़ी से नहीं, बल्कि ठोस नीतियों से करेगा। वे बहुपक्षीय व्यापार समझौतों, नए बाजारों के विस्तार और रूस, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका जैसे मित्र राष्ट्रों के साथ सहयोग का उल्लेख कर सकते हैं। साथ ही, यह संदेश भी दे सकते हैं कि भारत का लक्ष्य आर्थिक आत्मनिर्भरता के साथ-साथ वैश्विक नेतृत्व बनना है। (3) जनता और उद्योग जगत से आह्वान-प्रधानमंत्री संभवतः लाल किले से जनता, किसानों, और उद्योगपतियों से यह आह्वान करेंगे कि इस आर्थिक चुनौती को अवसर में बदलें, घरेलू उत्पादन बढ़ाएं, ‘मेक इन इंडिया’ को नए स्तर पर ले जाएं, और विदेशी निर्भरता कम करें। वे छोटे-छोटे उत्पादों से लेकर बड़े-बड़े रक्षा उपकरण तक, हर चीज़ में भारतीय नवाचार और उत्पादन क्षमता को प्रोत्साहित करने की बात कह सकते हैं। आज जब कुछ ताकतें हमें रोकने का प्रयास कर रही हैं, तब हर भारतीय को यह प्रण लेना है, जो भी खरीदें, जो भी बनाएं, वह अपने देश के लिए, अपने देश में बने।
साथियों बात अगर हम नया भारत विकसित सुरक्षित और साहसी भारत की करें तो, एक नया भारत” की दिशा में 2025 में भारत अपना 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। जिसमेंसरकार ने एक “विकसित, सुरक्षित और साहसी भारत” के रूप में परिभाषित किया है, जो 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प लेता है। ऐसे में 15 अगस्त 2025 की सुबह, लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रगान और तिरंगा फहराते हुए, पीएम क़ा यह 12 वाँ वार्षिक परंपरागत सम्बोधन देशवासियों के लिए केवल एक भाषण नहीं, बल्कि नए भारत की कल्पना को ज़मीनी तौर पर जगता करने का मंच होगा। सरकार की तैयारियाँ: भव्यता, सुरक्षा और सक्रियता प्रमुख तैयारियाँ और आयोजन व्यवस्था (1) लाल किले की व्यवस्था पीएम की प्राचीर पर तिरंगा फहराना, 21 तोपों से सलामी, राष्ट्रीय गान और सम्बोधन, ये सभी आयोजन केंद्र सरकार की ओर से बड़े समारोह के तौर पर सुनिश्चित किए गए हैं। (2) ग़ार्ड ऑफ ऑनर और सैन्य दस्ते समारोह में शामिल रक्षा और पुलिस बलों की विशेष व्यवस्था: सेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस से मिलकर बने 96 सदस्यीय गार्ड ऑफ ऑनर, और झंडा सलामी दस्ते, ये पर्व की गरिमा और सुरक्षा के प्रतीक हैं। (3) बैंड प्रदर्शन पूरे देश में“ऑपरेशन सिंदूर” की विजय और “नया भारत” की भावना को प्रदर्शित करते हुए भारत के ट्राइ-सर्विसेज़ और अन्य सुरक्षा संगठनों के बैंड देश के 140 से अधिक स्थलों पर प्रदर्शन करेंगे। (6) “हर घर तिरंगा” अभियान, जन सहभागिता की चिंगारी यह अभियान चौथा संस्करण है, जिसमें नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने, अपनी भागीदारी के फोटो साझा करने, और“हर घर तिरंगा अम्बस्साडोर” प्रमाणपत्र और बैच पाने का प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
साथियों बात अगर हम स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 में मेहमानों की करें तो, पंचायती राज मंत्रालय नें नई दिल्ली के लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 210पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष अतिथि के रूप में मेजबानीकरेगा। अपने जीवन साथी और नोडल अधिकारियों के साथ, कुल 425 प्रतिभागी इस समारोह में शामिल होंगे। इन विशिष्ट अतिथियों के लिए 14 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में एक औपचारिक सम्मानसमारोह आयोजित किया गया हैँ। इस वर्ष के कार्यक्रम का विषय आत्मनिर्भर पंचायत, विकसित भारत की पहचान है, जो विकसित भारत के एक प्रमुख स्तंभ के रूप में आत्मनिर्भर पंचायतों के दृष्टिकोण को दर्शाता है। इस सम्मान समारोह के दौरान एआई संचालित ‘सभासार’ एप्लिकेशन का शुभारंभ होगा और ‘ग्रामोदय संकल्प पत्रिका’ के 16 वें अंक का भी विमोचन हो रहा हैँ। इस वर्ष के विशेष अतिथियों में बड़ी संख्या में महिला पंचायत प्रतिनिधि शामिल हैं, जिन्होंने अपनी ग्राम पंचायतों में बेहतर बुनियादी ढांचा, बेहतर सार्वजनिक सेवाएं और समावेशी सामुदायिक पहल जैसे प्रत्यक्ष सुधार लाए हैं। पंचायती राज संस्थाओं की ये निर्वाचित महिला प्रतिनिधि ग्रामीण नेतृत्व की उभरती हुई शक्ति का उदाहरण हैं जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी शासन संबंधीज़िम्मेदारियों को दूरदर्शी विकास दृष्टिकोणों के साथ सफलतापूर्वक निर्वहन कर रही हैं। इन्होंने हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मिशन इंद्रधनुष जैसी प्रमुख सरकारी योजनाओं को साकार कराने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है और साथ ही जमीनी स्तरपर नवीन स्थानीय पहलों व समाधानों को प्रोत्साहित भी किया है।
अतः अगर हम उपरोक्त पूरे विवरण का अध्ययन करें इसका विश्लेषण करें तो हम पाएंगे कि 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025-लाल किले की प्राचीर से पीएम द्वारा संबोधन देशवासियों सहित पूरे विश्व के लिए नीति घोषणा के रूप में देखा जाएगा15 अगस्त 2025 वैश्विक, राजनीतिक, आर्थिक व सुरक्षा परिदृश्य में भारत की स्थिति जिम्मेदारियों व चुनौतियों का प्रतीक बनेगा, लाल किले की प्राचीर से बहुपक्षीय संघर्ष, व्यापारिक टकरावों, जलवायु संकट, तकनीकी प्रतिस्पर्धा के बीच आत्मनिर्भर भारत का आगाज़ होगा।