देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

स्वतंत्रता सेनानी एवं दिल्ली के प्रथम उप महापौर लाला राम चरण अग्रवाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

नई दिल्ली।(ए के चौधरी) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा, महान समाजसेवी, राष्ट्र निर्माण के कर्मठ सेनानी और दिल्ली नगर निगम के प्रथम उप महापौर लाला राम चरण अग्रवाल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आज राजधानी दिल्ली में एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह श्रद्धांजलि सभा बहादुरशाह ज़फर मार्ग पर स्थित उनकी भव्य प्रतिमा स्थल पर संपन्न हुई, जहाँ राजनीति, प्रशासन और समाज सेवा से जुड़े अनेक गणमान्य अतिथियों ने उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम में दिल्ली के महापौर राजा इक़बाल सिंह, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी निज़ामुद्दीन क़ाज़ी, एआईसीसी के सचिव सुखविंदर सिंह दानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, पूर्व सांसद उदित राज, पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल तथा डॉ. किरण वालिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

स्व. लाला राम चरण अग्रवाल के परिवार की ओर से आत्मप्रकाश अग्रवाल, मुदित अग्रवाल सहित परिवार के अन्य सदस्य एवं राष्ट्र टाइम्स के प्रधान संपादक विजय शंकर चतुर्वेदी ने भी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए लाला जी के योगदान को स्मरण किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक विपिन शर्मा, राजेश जैन, पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह कोचर, शरण जीत शर्मा, अनिल शर्मा, सुखवीर शर्मा, एस. के. पूरी, अमित त्यागी, नरेश शर्मा ‘नीटू’, राजेश प्रजापति, मोहम्मद ताहिर, पूर्व एल्डरमैन आरबी सिंह, प्रदीप गुप्ता, राकेश कुमार, निगम पार्षद किरण वाला, सतीश सैनी, मनोज गुप्ता, एल्डरमैन सत्येन्द्र शर्मा, मुरारी लाल, राजेश गर्ग सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

“देशभक्ति का अद्वितीय प्रतीक थे लाला राम चरण अग्रवाल” – महापौर राजा इक़बाल सिंह

राजधानी के प्रथम नागरिक एवं दिल्ली के महापौर राजा इक़बाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “लाला राम चरण अग्रवाल स्वतंत्रता संग्राम की गौरवशाली परंपरा के प्रतीक थे। उनका जीवन देश के लिए संघर्ष, समाज के लिए सेवा और लोक कल्याण के लिए समर्पण का आदर्श उदाहरण रहा। उन्होंने न केवल ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आवाज़ बुलंद की, बल्कि स्वतंत्र भारत में भी सामाजिक न्याय और गरीबों के उत्थान के लिए अपना जीवन अर्पित किया।”

“लाला जी के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं” – निज़ामुद्दीन क़ाज़ी

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी निज़ामुद्दीन क़ाज़ी ने भावुक शब्दों में कहा, “लाला राम चरण अग्रवाल केवल एक स्वतंत्रता सेनानी नहीं, बल्कि विचारों के योद्धा थे। उन्होंने जिस सादगी, ईमानदारी और सेवा भावना से जीवन जिया, वह आज के नेताओं और युवाओं के लिए एक आदर्श है। हमें उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए।”

“रैनबसेरा जैसी पहलें लाला जी की दूरदृष्टि का प्रमाण” – देवेंद्र यादव

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने लाला जी की सामाजिक सोच को रेखांकित करते हुए कहा, “देश को आज़ाद कराने के बाद लाला जी ने हाशिए पर खड़े लोगों के लिए काम किया। उन्होंने दिल्ली में रैनबसेरों की शुरुआत की, जहाँ आज भी हज़ारों ज़रूरतमंदों को आश्रय मिलता है। उनका जीवन सामाजिक समरसता की मिसाल है।”

“उनके पदचिन्हों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि” – जय प्रकाश अग्रवाल

पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा, “मैंने स्वयं लाला राम चरण जी के साथ काम किया है और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर ही सार्वजनिक सेवा के मार्ग पर अग्रसर हुआ। उनकी सोच, अनुशासन और सेवा भावना आज भी मेरे जीवन का आधार हैं। मैं युवाओं से आह्वान करता हूं कि वे लाला जी जैसे व्यक्तित्वों से प्रेरणा लें।”

एक युगद्रष्टा, जिनका योगदान चिरस्मरणीय रहेगा

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लाला राम चरण अग्रवाल ने कई बार जेल यात्रा की, लेकिन उनके हौसले को कभी झुकने नहीं दिया। उन्होंने न केवल आज़ादी की लड़ाई लड़ी, बल्कि देश की सामाजिक संरचना को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास किए। दिल्ली के नगर निगम में प्रथम उपमहापौर बनने के बाद उन्होंने नगर प्रशासन को जनहित के केंद्र में लाने का कार्य किया।

श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि लाला राम चरण अग्रवाल जैसे महापुरुष इतिहास की धरोहर होते हैं, जिनकी स्मृति को जीवंत रखना अगली पीढ़ियों की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *