देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

राष्ट्र टाइम्स के 45वें स्थापना दिवस पर अध्यक्ष,देवेंद्र यादव का सम्मान, पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी की निर्भीक पत्रकारिता को मिली सराहना

नई दिल्ली।(ए के चौधरी) देश के प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय समाचार पत्र राष्ट्र टाइम्स के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक गरिमामय भेंट समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्र टाइम्स के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार श्री विजय शंकर चतुर्वेदी ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर श्री चतुर्वेदी ने राष्ट्र टाइम्स द्वारा प्रकाशित विशेष स्मारिका, प्रतीक चिह्न एवं सम्मान स्वरूप शॉल भेंट कर श्री यादव का अभिनंदन किया। श्री देवेंद्र यादव ने इस सम्मान को स्वीकार करते हुए राष्ट्र टाइम्स के 45 वर्षों की पत्रकारिता यात्रा और संपादक विजय शंकर चतुर्वेदी के 52 वर्षों के निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता जीवन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, और विजय शंकर चतुर्वेदी जैसे पत्रकार, जिन्होंने सत्य, सरोकार और समाज के पक्ष में बिना किसी दबाव के काम किया है, वास्तव में आदर्श हैं।
चतुर्वेदी जी ने इस दौरान छोटे एवं मझोले समाचार पत्रों की वर्तमान चुनौतियों और समस्याओं की ओर भी श्री यादव का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि आज डिजिटल युग में जहाँ बड़े मीडिया हाउस को कॉर्पोरेट समर्थन मिल रहा है, वहीं छोटे समाचार पत्र वित्तीय संकट, विज्ञापन वितरण में भेदभाव और तकनीकी संसाधनों की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस पर गंभीरता से विचार करते हुए श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि वे शीघ्र ही दिल्ली के सभी छोटे और मझोले समाचार पत्रों के संपादकों के साथ एक संवाद बैठक आयोजित करने के इच्छुक हैं, ताकि उनकी समस्याओं को समझा जा सके और समाधान के प्रयास किए जा सकें।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने भी राष्ट्र टाइम्स के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समाचार पत्रों ने सदैव जनमत निर्माण में अहम भूमिका निभाई है।
यह भेंट समारोह केवल सम्मान का प्रतीक नहीं था, बल्कि पत्रकारिता, जनसरोकार एवं लोकतंत्र के मूल्यों की साझी समझ और सहयोग का प्रतीक भी बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *