वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 27 जुलाई को ज़ी सिनेमा पर होगा
मुंबई, 24 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 27 जुलाई को ज़ी सिनेमा पर होगा।
कलीस के निर्देशन में बनी और जियो स्टूडियोज़, एटली, ए फॉर एप्पल स्टूडियोज़ और सिने 1 प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘बेबी जॉन’ दमदार एक्शन थ्रिलर है।बेबी जॉन’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 27 जुलाई को रात 8 बजे, सिर्फ़ ज़ी सिनेमा पर होगा। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, और जैकी श्रॉफ की अहम भूमिका है।
वरुण धवन ने कहा,मुझे हमेशा ऐसे किरदार पसंद रहे हैं जो खुशमिजाज़ और मास अपील वाले हों। ‘बेबी जॉन’ ने मुझे ऐसा ही किरदार निभाने का मौका दिया। साथ ही मुझे एक इंटेंस किरदार को भी एक्सप्लोर करने का चैलेंज मिला। मुझे खुशी है कि ये फिल्म अब ज़ी सिनेमा के ज़रिए पूरे देश तक पहुंच रही है।यकीन मानिए, इसमें मेरा दिल लगा है।
कीर्ति सुरेश ने कहा, “मेरे लिए परिवार सबसे बड़ी चीज़ है और ये फिल्म उसी भावना को बखूबी दिखाती है। उम्मीद है कि ये कहानी आपके दिल तक पहुंचेगी। ज़रूर देखिए ‘बेबी जॉन’ का प्रीमियर ज़ी सिनेमा पर।”
वामिका गब्बी ने कहा, ‘बेबी जॉन’ मेरे लिए एक बड़ा लर्निंग एक्सपीरियंस रहा, क्योंकि ये फिल्म बहुत तेज़, गंभीर और डिमांडिंग थी। लेकिन हमने पूरी टीम के साथ मिलकर दिल से काम किया और मुझे खुशी है कि अब दर्शक इसे ज़ी सिनेमा पर देख पाएंगे।”