अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की तारीफ की
मुंबई, 16 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन की तारीफ की है। अमिताभ बच्चन अक्सर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं और उनका हौसला बढ़ाते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक्स पर एक खूबसूरत पोस्ट की है। पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की तारीफ की है।
अमिताभ ने एक्स पर लिखा, अभिषेक एक साल में तीन फ़िल्में बनायीं और तीनों अलग अलग भूमिकायें। आई वांट टू टॉक, हाउसफुल 5 और कालीधर लापता और तीनों में, ऐसा प्रदर्शन जो सब से अलग, किरदार। कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है, नहीं .. सब में यही लगा कि यही किरदार है ।ऐसा, आज के युग में देखना, अलग बात ,उसे स्वीकार करना और सक्षम निभाना, ये गुण अभिषेक तुमने दुनिया को दिखा दिया। मेरा हृदय से आशीर्वाद और ढ़ेर सारा प्यार।हां हाँ हाँ! तुम मेरे बेटा हो, और मुझे तुम्हारी प्रशंसा करते हुए कोई नहीं रोक सकता।
अमिताभ ने लिखा, और अभी साल का अंत नहीं हुआ है।ना जाने और क्या क्या फूल खिलाओगे।