मनोरंजन

कल्कि 2898 इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिये हुयी नामांकित

मुंबई, 16 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि 2898 एडी इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न(आईएफएफएम) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिये नामांकित की गयी है।
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म पिछले साल दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाईड 1200 करोड़ की कमाई की थी।
कल्कि 2898 ने एक बार फिर ग्लोबल मंच पर अपना डंका बजा दिया है। इस फिल्म को अब इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में सर्वश्रेष्ठ फिल्म कैटेगरी में नामांकन मिला है। यह फेस्टिबल 14 से 24 अगस्त तक चलेगा।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिये कल्कि 2898 का मुकाबला होमबाउंड, एल2: एंपुरान, महाराज, मेय्याझगन, स्त्री 2 और सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव जैसी फिल्मों से होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *