‘वॉर 2’ का नया पोस्टर रिलीज
मुंबई, 16 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है।
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2 में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका है।
वाईआरएफ ने ‘वॉर 2’ का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें तीनों स्टार्स का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। इस पोस्टर के साथ फिल्म के 30 दिन के काउंटडाउन की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है, और फैंस के बीच उत्साह चरम पर है।
फिल्म वॉर 2 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।